नई दिल्ली: सैमसंग कंपनी का गैलेक्सी एस 20 एफई फोन को सबसे दमदार फोन्स में से एक कहा जाता है।
इस फोन को 49,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। इस वर्ष फरवरी में फोन की कीमत को 9,000 रुपये कम किया गया था।
इस कटौती के बाद फोन की कीमत 40,999 रुपये रह गई थी। वहीं, अब कंपनी ने इस फोन की कीमत को 3,000 रुपये और कम कर दिया है।
आइए जानते हैं इस फोन की नई कीमत अब क्या हो गई है। इस फोन की कीमत में 3,000 रुपये की कटौती की गई है।
इसके बाद यह फोन 37,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। ऐसे में देखा जाए तो कंपनी ने लॉन्च से अब तक इस फोन की कीमत को 12,000 रुपये कम कर दिया है।
इस फोन की नई कीमत कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट सैमसंग.कॉम और ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर लिस्ट कर दी गई है।
सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई को क्लाउड नेवी, क्लाउड व्हाइट, क्लाउड लैवेंडर, क्लाउड मिंट और क्लाउड रेड कलर में खरीदा जा सकेगा।
इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 है। यह फोन इनफिनिटी ओ डिस्प्ले के साथ आता है।
इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8 जीबी की रैम
दी गई है। साथ ही 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रॉइड 10 पर काम करता है। फोन में ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
फोन को पावर देने के लिए 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 25वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही वायरलेस पॉवर शेयर फीचर के साथ आती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल क है।
दूसरा 8 मेगापिक्सल का और तीसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है।