बांका: बिहार में बांका जिले के बांका सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक मदरसा में विस्फोट होने से मौलबी की मौत हो गयी तथ चार अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि नबटोलिया गांव स्थित मदरसा में आज सुबह अचानक विस्फोट हो गया।
विस्फोट में चार लोगों के जख्मी होने और एक की मौत होने की सूचना है।
जख्मी व्यक्तियों का इलाज गुप्त ठिकाने पर किए जाने की बात कही जा रही है। मृतक की पहचान अब्दुल सत्तार के रूप में हुई है जो कि मदरसे में इमाम थे।
इस दुर्घटना में मौलबी अब्दुल सत्तार मोबिन की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हो गये।
घटना की सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की।
पुलिस अधीक्षक अरविन्द गुप्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि डॉग स्क्वायड एवं विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम को बुलाकर जांच कराया जा रहा है।
फिलहाल बांका के एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव, बांका के थानाध्यक्ष शंभु यादव सहित भारी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर मौजूद है।
मामले की जांच के लिए डॉग स्क्वाड और एसएफफल की टीम को बुलाया गया है। प्रथम दृष्टया बम विस्फोट की बात बांका पुलिस भी कह रही है।
घटना के बाद बांका के एसपी अरबिंद कुमार गुप्ता ने भी घटनास्थल की जांच की। उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा। घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है।
जांच के बाद ही घटना के सत्यता का पता चल पायेगा।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।