नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को दूसरे टेस्ट में मौका मिल सकता है।
हालांकि पहले जानकारी आ रही थी कि वे फाइनल से पहले इंग्लैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट में नहीं खेल सकते हैं। लेकिन इंग्लैंड में क्वारंटाइन में छूट मिलने के बाद वे 10 जून से होने वाले दूसरे टेस्ट में उतर सकते हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 से 22 जून तक साउथम्पटन में होना है।
ट्रेंट बोल्ट आईपीएल खेलने के बाद इंग्लैंड ना जाकर घर चले गए थे। इस कारण वे पहला टेस्ट नहीं खेल सके थे।
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टेड ने कहा कि कुछ मौका है, क्योंकि कुछ चीजें बदली हैं। ब्रिटेन सरकार की ओर से बोल्ट को क्वारंटाइन से तीन-चार पहले ही ट्रेनिंग की अनुमति मिल गई है।
हालांकि इस पर अंतिम फैसला गुरुवार को होगा। टीम फाइनल से पहले गेंदबाजों को फिट रखना चाहेगी।
गैरी स्टेड ने कहा कि फाइनल से पहले गेंदबाजों को मैनेज करना महत्वपूर्ण है। गेंदबाजों ने पहले टेस्ट में अच्छी गेंदबाजी की।
मालूम हो कि टिम साउदी ने पहले टेस्ट में 42 ओवर, काइन जेमिसन ने 41 ओवर और नील वेगनर ने 40 ओवर गेंदबाजी की थी। ट्रेंट बोल्ट के वापस आने के बाद जेमिसन और वेगनर में से एक ही गेंदबाज को मौका मिलेगा।
न्यूजीलैंड की टीम का इंग्लैंड में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। ट्रेंट बोल्ट का प्रदर्शन टीम इंडिया के खिलाफ अच्छा रहा है। वे न्यूजीलैंड की ओर से भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने मामले में चौथे नंबर पर हैं।
उन्होंने तीनों फॉर्मेट के 25 मुकाबलों में 66 विकेट लिए हैं।बोल्ट ने भारत के खिलाफ 9 मैच में 36 विकेट लिए हैं।