धनबाद: गोविंदपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को अवैध कोयला तस्करों पर कार्रवाई करते हुए निर्मला अस्पताल के विपरीत दिशा में स्थित एक कोयला डिपो पर छापेमारी की।
छापेमारी होते ही कोयला डिपो में भगदड़ मच गई। कोयला तस्कर इधर-उधर भागने लगे।
इस दौरान छापेमारी दल ने खदेड़ कर तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। जिसने पूछताछ जारी है।
इस संबंध में दारोगा दीपक झा ने बताया कि छापेमारी में डिपो के भीतर भारी मात्रा में अवैध कोयला एवं दो मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जब्त किया है।
फिलहाल पुलिस इस अवैध धंधे के मुख्य सरगना का पता लगाने में जुटी है।