रांची: रांची के सदर थाना क्षेत्र के डुमरदगा स्थित बाल सुधार गृह में रह रहे नाबालिगों द्वारा नशे का सेवन करने का मामला प्रकाश में आया है। इसे लेकर एक वीडियो भी वायरल हुआ है।
वीडियो वायरल होने के बाद सिटी एसपी, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी मंगलवार को बाल सुधार गृह में पहुंचे और जांच की।
सूत्रों ने बताया कि इस दौरान शराब, गांजा, सिगरेट सहित अन्य नशे के सामान बरामद किया गया।
मालूम हो कि अपराध की वारदातों में शामिल नाबालिगों को बाल सुधार गृह में सुधारने का काम किया जाता है।
मामले में एसडीएम उत्कर्ष गुप्ता ने कहा कि पूरे मामले को लेकर एक जांच टीम का गठन किया गया है। जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जायेगी।
सिटी एसपी ने कहा कि कुछ कमियां सामने आयी है, जिसकी जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि वायरल वीडियो में बाल सुधार गृह में रह रहे नगालिग शराब, सिगरेट सहित अन्य नशे करते नजर आ रहे है। मामले में वार्डन देवी प्रसाद और सुरक्षाकर्मियों पर सवल उठ रहे है।