रांची: झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने रांची जिला बार एसोसिएशन (आरडीबीए) की कमेटी को मंगलवार को भंग कर दिया है़।
अब चुनाव होने तक एडहोक कमेटी आरडीबीए का काम देखेगी। मई में आरडीबीए कमेटी की अवधि समाप्त हो गयी।
इसमें अध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष को आरडीबीए काम देखने का जिम्मा दिया गया है।
वे लोग प्रतिदिन व विविध खर्च कर सकेंगे, जबकि किसी प्रकार निर्णय कमेटी द्वारा नहीं लिया जा सकेंगा।
स्टेट बार काउंसिल के सचिव राजेश पांडेय द्वारा कमेटी भंग करने के बाद उनके द्वारा आरडीबीए के अध्यक्ष व महासचिव को इसकी जानकारी दी गयी है।
बताया जाता है कि कमेटी की अवधि पूरी हो चुकी है ओर अबतक चुनाव हो जाना चाहिए था, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण चुनाव नहीं हो सका।