भागलपुर: बिहार में भागलपुर जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र में एक युवक ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि किशनपुर गांव निवासी धनेश्वर चौहान के पुत्र साहेब चौहान (27) ने मंगलवार की देर रात गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।