नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया का कहना है कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर से बच्चे ज्यादा प्रभावित होंगे इसके प्रमाण नहीं है।
तीसरी लहर कब आ सकती है? क्या बच्चों पर इसका असर होगा? इन सवालों उन्होंने बच्चों को लेकर कहा कि अब तक कहीं से कोई डाटा नहीं है, ग्लोबल डाटा भी नहीं है कि तीसरी लहर से बच्चे ज्यादा प्रभावित होंगे, इसका कोई प्रमाण नहीं है।
डॉ। गुलेरिया ने कहा कि अब तक दुनिया में बच्चों में कोविड का सीरियस इन्फेक्शन होने का डाटा नहीं की है।
ग्लोबल डेटा देखने के बाद भी यह नहीं कहा जा सकता है कि कोरोना की अगली वेव में बच्चों के किए ज्यादा खतरा है।
उन्होंने कहा कि अगली वेव को रोकने को लेकर कोविड से बचाव के लिए उपयुक्त व्यवहार अपनाएं।