रांची: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के अपराध निरोधी और खोजी दस्ता ने निरीक्षण के दौरान हटिया रेलवे स्टेशन से 64 केन बीयर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
आरपीएफ ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल चौकी हटिया और अपराध निरोधी एवं खोजी दस्ता की ओर से संयुक्त रुप से हटिया रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 08624 (हटिया-इस्लामपुर स्पेशल) के गहन निरीक्षण किया गया।
इस दौरान उक्त गाड़ी के कोच संख्या एस-वन में दो संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। इनके पास से मिले बैग से किंगफ़िशर 500 एमएल के कुल 64 केन बीयर जब्त किया गया।
बरामद शराब की कीमत आठ हजार 960 रुपया बताया गया है। मामले में दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार व्यक्तियों में वैशाली जिले के राघोपुर में निवासी रणजीत कुमार यादव, रांची के बिरसा चौक निवासी विनोद भगत शामिल है।
इस संबंध में राजकीय रेल थाना हटिया में आईपीसी की धारा के तहत दोनो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।