दुमका: जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के दुमका-पाकुड़ मुख्य पथ पर अज्ञात वाहन के चपेट में आने से गुम्मामोड़ के समीप एक साईकिल सवार की दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के पिंडरगड़िया गांव निवासी 45 वर्षीय बाबूराम देहरी के रूप में हुई।
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह 8 बजे के समय में बाबुराम देहरी अपने साईकिल से सीमावर्ती जिला पाकुड़ के अमडापाडा जा रहा था।
अमड़ापाड़ा जाने क्रम में गुम्मा मोड़ के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आ जाने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सुचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
वहीं अज्ञात वाहन के खिलाफ लापरवाही और तेजी से वाहन चलाने की प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।