रांची: ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए बुधवार को कहा कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के आदर्श एवं विचार को अपने जीवन में आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
श्री महतो ने आज यहां कहा कि आदिवासी समाज की दशा और दिशा बदलकर नवीन सामाजिक और राजनीतिक युग का सूत्रपात करनेवाले धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के आदर्श एवं विचार को अपने जीवन में आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
उन्होंने कहा, “हमारे ऊपर धरती आबा के सपनों को साकार करने का दायित्व है और हम इसके लिए कृतसंकल्पित हैं।
झारखण्ड के हितों और यहां के जनमानस की आन-बान-शान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए आजसू पार्टी दृढसंकल्पित है।
” आजसू अध्यक्ष ने कहा कि झारखण्ड के उलगुलान और उनके नायकों के विचारों को समझना होगा और उनके विचारों के अनुरुप ही इस राज्य को ढालना होगा, तभी भगवान बिरसा मुंडा तथा अन्य शहीदों के सपनों के अनुरुप नए झारखण्ड का निर्माण कर सकेंगे।
इस बीच आजसू ने 22 जून को सभी प्रखण्डों में रक्तदान शिविर लगाने तथा वृक्षारोपण करने का निर्णय लिया है।