मुंबई: दिग्गज ऐक्टर दिलीप कुमार रविवार से मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती हैं।
बुधवार को चौथे दिन पता चला कि 98 साल के दिलीप साहब को प्लुरल एस्पिरेशन की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा है और अब उनकी सेहत पहले से बेहतर है।
इस प्रक्रिया में फेफड़े और छाती की दीवार के बीच की जगह में एक छोटी सुई या ट्यूब डाली जाती है ताकि फेफड़े के आसपास जमा हुए तरल पदार्थ को हटाया जा सके।
दिलीप कुमार का इलाज कर रहे डॉक्टर जलील पार्कर ने इस प्रक्रिया की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, ‘हां, यह सच है। यह प्रक्रिया बुधवार को ही दो बजे दिन के करीब अपनाई गई है।
उनके बाएं फेफड़े में जमा 350 मिली लीटर पानी को हटाया गया है। अब दिलीप साहब का ऑक्सिजन लेवल भी 100 फीसद है।
डॉक्टर ने कहा कि यदि सब ठीक रहा तो बुधवार शाम या गुरुवार को उन्हें आईसीयू से बाहर कर दिया जाएगा।
वह इसके दो-तीन दिन बाद घर जा सकते हैं। दिलीप कुमार को कई दिनों से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद उन्हें रविवार सुबह हिंदुजा अस्पताल में भर्ती किया गया।
वहां पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. जलील पार्कर और कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नितिन गोखले की देखरेख में उनका इलाज हो रहा है।
दोनों ही डॉक्टर्स नियमति तौर पर दिलीप कुमार की जांच कर रहे हैं और उनकी सेहत पर करीब से नजर बनाए हुए हैं।
इससे पहले रविवार शाम को ही यह खबर आई थी कि दिलीप कुमार को बाइलेटरल प्ल्यूरल इफ्यूजन है।
इसमें छाती और फेफड़ों में बार-बार पानी का जमाव हो जाता है, जिससे फेफड़े पर दबाव बढ़ जाता है और सांस फूलने लगती है। सोमवार 7 जून 2021 की शाम अस्पताल से दिलीप कुमार की पहली फोटो भी सामने आई थी।
सोमवार को ही डॉ. जलील पार्कर ने हेल्थ अपडेट देते हुए कहा था कि दिलीप कुमार की तबीयत में सुधार है, हालांकि वह ऑक्सिजन सपोर्ट पर हैं।