मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अपनी 2017 की फिल्म राब्ता के रिलीज के चार साल पूरे होने का जश्न मनाया।
बॉलीवुड अभिनेत्री फिल्म में अपने सह-कलाकार दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करते हुए भावुक हो गईं।
कृति ने फिल्म की शूटिंग के दौरान शूट किया गया एक खूबसूरत बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है।
वीडियो में अभिनेत्री को फिल्म के सेट पर सुशांत और क्रू के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है।
कृति ने इंस्टाग्राम पर वीडियो के साथ लिखा, मैं कनेक्शन में विश्वास रखती हूं, मेरा मानना है कि लोगों से मिलने के पीछे जरूर एक मतलब होता है।
मैंने अपनी फिल्म राबता सुशांत सिंह राजपूत के साथ की। इसी कनेक्शन की वजह से मुझे डीनू और मैडॉकफिल्म्स के साथ राबता करने को मिली।
फिल्म तो कई आईं और चली गईं, लेकिन हरेक फिल्म के सथ बहुत सारी खास यादें जुड़ी होती हैं।
हम ढेर सारे कनेक्शनंस बनाते हैं और पलों को एक-दूसरे के साथ जीते हैं। ये हमेशा हमारे अंदर रह जाते हैं। ये कुछ औरों से ज्यादा है।
उन्होंने कहा, राब्ता मेरे सबसे अच्छे और यादगार अनुभवों में से एक थी। यह हमेशा मेरे दिल के बेहद करीब रहेगा।
मुझे क्या पता था कि यह हमारा पहला और आखिरी (साथ) होगा।
बता दें कि जब राब्ता की शूटिंग चल रही थी और इसके रिलीज के दौरान कृति और सुशांत के बीच रिश्ते को लेकर भी सुगबुगाहट तेज हुई थी।
9 जून, 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई दिनेश विजन निर्देशित फिल्म में राजकुमार राव, वरुण शर्मा और जिम सर्भ भी प्रमुख भूमिकाओं में थे।