खूंटी: पुलिस ने खूंटी थाना के दबगना गांव में छापेमारी कर दो किलो 830 ग्राम अफीम के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है।
एसपी आशुतोष शेखर ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दबगना गांव के किशोर नाग के आंगन में कुछ लोग अफीम की खरीद-बिक्री कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही खूंटी थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो के नेतृत्व में एक टीम ने छापेमारी की।
पुलिस टीम ने माैके से दो किलो 830 ग्राम अफीम के साथ खूंटी अलौंदी निवासी विश्वनाथ बड़ाईक, शिबू रूंडा (पुलिस लाइन, खूूंटी), कृष्णा लोहरा( दबगना, खूंटी) और लाल मुंडा(सोदाग निवासी को गिरफ्तार कर लिया है।
उनके पास से तीन मोबाइल, तराजू व बांट भी बरामद किए हैं।
छापेमारी टीम में खूंटी थाना के एसआई पुष्पराज कुमार, विश्वजीत ठाकुर व आइआरबी के हवलदार और रिजर्व गार्ड के जवान शामिल थे।