रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को सुझाव दिया है।
झामुमो महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार के पास पैसा होता है राज्यों को देने के लिए। पहले वह पैसा मंगवा लें।
उन्होंने कहा कि भाजपा के यहां से 14 सांसद हैं और कैबिनेट मंत्री भी हैं।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि दीपक प्रकाश राज्यसभा सदस्य हैं। उनका बयान हमें गंभीरता से लेना चाहिए।
राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव कोई जादूगर नहीं है कि पैसा छाप लेंगे और संसाधन जुटा लेंगे।
हमारा जीएसटी का धन साढ़े 65 हजार करोड़ बकाया है, वह मिलना चाहिए। यह राशि पिछले दो वित्तीय वर्ष से रुकी है।
जब तक पैसा आएगा नहीं और जब तक संसाधन केंद्र होल्ड कर रखेगा तो कहां से कोई वित्त मंत्री काम करेगा।
उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि रामेश्वर उरांव के पास कितनी जमीन, जायजाद है और नौकरी के बाद उन्हें कितना पेंशन मिलता है। अगर वह सब लगा भी देंगे तो राज्य चल पाएगा।