देवघर: मधुपुर-हावड़ा मुख्य रेलखंड पर मधुपुर विद्यासागर के बीच लालगढ़ गांव के रेलवे फाटक के समीप अप लाइन पर एक 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिला।
इसकी सूचना कीमैन राजेश कुमार दास ने मधुपुर स्टेशन को दी।
सूचना मिलते ही आरपीएफ घटनास्थल पर पहुंची लेकिन रेलवे पुलिस के क्षेत्र से यह स्थान बाहर होने के कारण इसकी सूचना नगर थाना को दी गई।
नगर थाना के एएसआई चंदन दुबे दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चंदन दुबे ने बताया कि यह एक रेल दुर्घटना है।
ऐसा प्रतीत होता है कि ट्रैक पार करते समय किसी ट्रेन की चपेट में यह अज्ञात युवक आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव का अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाया है।