मुंबई: कोरोना वैक्सीन Vaccine लगने के बाद एक व्यक्ति के शरीर में बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
एक परिवार का दावा है कि कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद उनके परिवार के एक बुजुर्ग सदस्य के शरीर में चुंबकीय शक्ति पैदा हो गई है।
नासिक के रहने वाले 71 साल के अरविंद जगन्नाथ सोनार ने 2 जून को कोवीशील्ड की दूसरी डोज ली थी।
परिवार का दावा है कि इसके बाद उनके शरीर में ऐसा पाॅवर आ गया कि कोई भी लोहे की वस्तु उनके पास ले जाने पर वह चिपक जा रही है।
71 वर्षीय बुजुर्ग के बेटे ने बताया कि उनके पिता के शरीर में हम लोगों ने सिक्का चिपके देखा तो पहले सोचा सोए होंगे तो चिपक गया होगा। लेकिन अगले दिन नहाने के बाद पास रखा कई सामान चिपक गया तो हैरानी हुई।
यह ठीक वैसा है, जैसे किसी चुंबक से लोहा चिपक जाता है। इस घटना की जानकारी सामने आने के बाद महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मामले की जांच का आदेश दे दिया है।
उन्होंने गुरुवार को कहा, ‘इस मामले में क्या सच्चाई है, उसकी जानकारी सभी को होनी चाहिए। इसके पीछे कोई चिकित्सीय कारण है या कुछ और यह सच जल्द सामने आना चाहिए। इसलिए हमने इस मामले की जांच का आदेश दिया है।’
बता दें कि नासिक के शिवाजी चौक इलाके में रहने वाले 71 वर्षीय अरविंद जगन्नाथ सोनार ने 2 जून को कोवीशील्ड की दोनों डोज पूरी की थी।
इसके बाद उन्होंने दावा किया कि उनके शरीर में यह पावर आई है। पहले परिवार को ऐसा लगा कि शायद पसीने की वजह से उनकी बॉडी में यह चिपक रहा है, लेकिन कई बार ऐसा होने पर उन्हें उनकी धारणा भी बदलने लगी।
अचानक मैंने पापा के कंधे से चिपके हुए कुछ सिक्के देखे
अरविंद के बेटे जयंत में बताया, ‘मैं न्यूज देख रहा था। इसी दौरान मैंने पापा के कंधे से चिपके हुए कुछ सिक्के देखे। शुरू में मुझे लगा कि शायद वे सो रहे थे और उठे तो यह पसीने के कारण बेड पर पड़े सिक्के चिपक गए होंगे।
कुछ देर बाद उन्होंने कुछ और चीजों को चिपकाया तो हमारी धारणा बदलने लगी। हालांकि, हमने इस बात की पुष्टि के लिए उन्हें नहलाया और फिर से चेक किया तो लोहे के हलके सामान उनकी बॉडी से चिपक रहे थे।’
वैक्सीन लगने के बाद बुजुर्ग के शरीर में लोहा या स्टील चिपकने की सूचना के बाद डाॅक्टर्स की टीम पहुंची।
डाॅक्टर्स ने भी जब अरविंद सोनार के शरीर पर लोहा या स्टील चिपकते देखा तो हैरान रह गए। डाॅक्टर्स की टीम ने राज्य सरकार को एक रिपोर्ट भेजी है।
डाॅ.अशोक थोरात ने कहा कि यह रिसर्च का विषय है कि आखिर वैक्सीनेशन के बाद ऐसा हुआ या कोई अन्य वजह है।
डॉक्टर्स हैरान, महाराष्ट्र सरकार को भेजेंगे रिपोर्ट
परिवार ने इस घटना का वीडियो बनाया और जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी। प्रशासन की ओर से भी डॉक्टर्स की एक टीम बुधवार को यहां जांच के लिए पहुंची और वे भी इसे देख हैरत में पड़ गए।
अरविंद सोनार की जांच करने पहुंचे डॉ अशोक थोरात ने बताया कि इस मामले में जांच जारी है।
यह रिसर्च का विषय है और अभी इस पर कोई भी टिप्पणी करना जल्दबाजी होगा। फिलहाल हम इसकी रिपोर्ट महाराष्ट्र सरकार को भेजेंगे और उनके निर्देश के मुताबिक काम किया जायेगा।
नासिक के सिटी हॉस्पिटल के डॉ. नवीन बाजी ने बताया, ‘यह पहला मौका है जब टीकाकरण के बाद एक हाथ पर लोहे और स्टील का सामान चिपक रहा है।
उन्हें उस निजी अस्पताल में डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए जहां उन्हें टीका लगवाया है।
हालांकि, इससे पहले ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई है। यह शोध का विषय है।’ हालांकि, जब तक इस मामले की जांच नहीं हो जाती और कोई पुख्ता प्रमाण नहीं मिलता, तब तक अरविंद सोनार के दावे की न्यूज़ अरोमा (NEWS AROMA) पुष्टि नहीं करता है।