बोकारो: कोरोना को लेकर लगे लॉकडाउन के बाद पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का ठहराव बोकारो रेलवे स्टेशन पर मंगलवार से शुरू हो गया।
रेलवे मुख्यालय से निर्देश मिलते ही बोकारो रेलवे स्टेशन पर सुबह में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के रुकने से आमलोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। अब यह ट्रेन बोकारो के अलावा गाेमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड में भी रुकेगी।
अनलॉक-1 में 4 दिन बाद बंद हो गया था ठहराव
बीते 10 नवंबर को सरकार के परिवहन सचिव ने इस ट्रेन का परिचालन राज्य से उन सभी रेलवे स्टेशनों पर शुरू करने का निर्देश दिया था, जहां पर पहले ट्रेन रुकती थी।
बता दें कि अनलॉक-1 में चार दिन ट्रेन के ठहराव के बाद इस ट्रेन का ठहराव राज्य सरकार के निर्देश के बाद बंद कर दिया गया था।
बोकारो होकर पटना जाने को डेली तीन ट्रेनें
छठ को लेकर शुरू हुए पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन बोकारो रेलवे स्टेशन होकर 31 दिसंबर तक होगा। रेलवे की ओर से इसे लेकर निर्देश जारी कर दिया गया है।
बोकारो होकर पटना जाने के लिए 31 दिसंबर तक हर दिन तीन ट्रेनें मिलेगी। रविवार को छोड़कर हर दिन हावड़ा रांची शताब्दी चलेगी।
वहीं, सप्ताह में चार दिन भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के बाद सप्ताह में एक दिन रविवार को सिंकदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस, रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-आनंद विहार, मंगलवार और शुक्रवार को हैदराबाद-रक्सौल बोकारो होकर चलेगी।