रांची: Lockdown Jharkhand झारखंड में पहली बार शनिवार शाम 4 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन Lockdown रहेगा।
इस दौरान बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे। सब्जी-फल आदि की फुटपाथ की दुकानें भी नहीं खुलेंगी। सिर्फ मेडिकल शॉप और स्वास्थ्य से जुड़े सामान बेचने वाले दुकानों को इससे रियायत दी गई है।
मेडिकल शॉप छोड़ सभी दुकानें पूरी तरह रहेंगी बंद
इस दौरान बेवजह घर से पैदल या गाड़ी लेकर निकलने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। हालांकि इमरजेंसी और ज़रूरी कारण बताकर घर से निकल सकते हैं। लेकिन उसका भी प्रूफ दिखाना होगा।
साथ ही सरकार ने भी इसकी पूरी तैयारी कर ली है। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पहले ही कहा था कि पूर्ण लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाएगा।
किसी को भी इसके उल्लंघन की इजाजत नहीं दी जाएगी। इस पूर्ण लॉकडाउन Lockdown को सफल बनाने के लिए प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है।
हर चौक-चौराहों पर पुलिस की तैनाती की गई है, ताकि लोगों को घर से बाहर निकलने से रोका जा सके। क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना को रोकने का एकमात्र उपाय है। लॉकडाउन Lockdown से काफी फायदा हुआ है, इसलिए यह करना जरूरी था।
कोविड टेस्ट व वैक्सीन के लिए रहेगी इजाज़त
कोविड टेस्ट व वैक्सीन के लिए लोग आना-जाना कर सकते हैं। सभी सेंटर खुले रहेंगे। स्वास्थ्य सेवा के अलावा सभी प्रकार की दुकानें बंद रहेंगी। वीकेंड लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई होगी।
मूवमेंट की मनाही नहीं, बेवजह घूमते पकड़े गए तो होगी कार्रवाई
पांच से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकते हैं
17 जून तक के लिए जारी आदेश के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान शर्तों के आधार पर सुबह छह से शाम चार बजे मूवमेंट हो सकेगा।
शाम पांच बजे से सुबह छह बजे के दौरान अनुमन्य गतिविधियों जैसे अंतिम यात्रा, रेल-हवाई यात्रा या कोविड ड्यूटी के संबंध में ही मूवमेंट की इजाजत दी गई है।
लेकिन, घर से अनावश्यक निकलने वालों से पूछताछ हो सकती है। राज्य में कहीं पर भी एक साथ पांच से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकते हैं।
क्या रविवार को पूरी तरह से होगा बंद?
- नहीं, मूवमेंट की मनाही नहीं है। मगर बिना जरूरत के घूमते पाए जाने पर कार्रवाई होगी। घर से बाहर निकलने का सही कारण बताना होगा।
- राशन, दूध, फल-सब्जी की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी।
- वैक्सीन लेने के लिए जाना है तो जा सकते हैं। इससे संबंधित दस्तावेज अपने पास रखना होगा।
- कोविड-19 जांच सेंटर रविवार को खुले रहेंगे, इसलिए कोरोना की जांच कराने के लिए जा सकते हैं।
- रविवार को शादी है तो ऐसे में शादी पूर्व निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार होगी, इसकी मनाही नहीं है। अगर शादी का कार्ड हो तो जरूर साथ में रख लें।
- अंतिम संस्कार में जाने की छूट है।
- अगर आपको यात्रा करना है तो यात्रा से संबंधित टिकट अपने साथ रखना होगा।
- बीमार के इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की मनाही नहीं है। उन्हें इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले जा सकते हैं।
क्या खुलेंगे और क्या रहेंगे बंद
संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान रविवार को सभी दुकानें (सब्जी-फल- किराना, मिठाई, खाद्य पदार्थ की दुकान सहित) बंद रहेंगीl
स्वास्थ्य सेवा से संबंधित प्रतिष्ठान जैसे दवा दुकान, डायग्नोसिस्ट सेंटर, क्लीनिक, अस्पताल, पेट्रोल पंप, सीएनजी-एलपीजी ऑउटलेट पूर्व की तरह खुले रहेंगे।
रेस्तरां से होम डिलिवरी और टेक होम की सुविधा उपलब्ध रहेगी। राष्ट्रीय और स्टेट हाइवे वाले ढाबे, कोल्ड स्टोरेज, वेयरहाउस भी खुले रहेंगे। सामान की डाउन लोडिंग हो सकेगी।