मुंबई (ईएमएस): कोरोना काल में लोगों के लिए मसीहा बने अभिनेता सोनू सूद के फैन दूर-दूर से उनसे मिलने के लिए आते हैं।
सोनू सूद कई बार कह चुके हैं, कि वह जो कुछ भी कर पा रहे हैं, वह अपने फैंस की दुआओं की वजह से कर पा रहे है।
हाल ही में उन्होंने अपने फैन के साथ तस्वीर शेयर की, जिसमें बताया कि कैसे हैदराबाद से मुंबई तक नंगे पांव सोनू सूद से मिलने के लिए पहुंचा।
सोनू सूद ने एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में वह अपने एक फैन के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं।
तस्वीर में उनका फैन अपने फेवरेट हीरो का पोस्टर को अपने हाथ में लिए मुस्कुराते हुए दिख रहा है। इस पोस्टर बोर्ड पर लिखा ‘ हैदराबाद से मुंबई’ है।
सोनू ने लिखा, वेंकटेश, मुझसे मिलने के लिए ये लड़का नंगे पैर हैदराबाद से मुंबई आया है। हालांकि उसके यहां तक पहुंचने के लिए ट्रांसपोर्टेशन का इंतजाम कर दिया था। वह वास्तव में प्रेरणादायक हैं, मैं इसका आभारी हूं।
बता दें कि सोनू सूद फिल्मों से ज्यादा पिछले साल लॉकडाउन के बाद से लगातार लोगों की मदद के लिए सुर्खियों में हैं।
कोरोना से लोगों को बचाना हो या लोगों की नौकरी की व्यवस्था सोनू सूद हर संभव कोशिश कर लोगों की मदद कर नेक काम कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वह काफी सक्रिय रहते हैं।