नई दिल्ली: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश का रविवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
उन्होंने दिल्ली के उत्तराखंड सदन में अंतिम सांसें ली। वो दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की बैठक में भाग लेने के लिए शनिवार को यहां पहुंची थीं। उनके निधन से कांग्रेस पार्टी में शोक की लहर है।
डॉ इंदिरा हृदयेश कुछ समय पहले ही नेता प्रतिपक्ष कोरोना से उभरी थीं और उनकी हार्ट संबंधी सर्जरी भी हुई थी।
उनके बेटे सुमित भी दिल्ली पहुंच रहे हैं। उनके शव को उत्तराखंड ले जाने की तैयारी हो रही है।
उत्तराखंड में विपक्ष की कद्दावर नेता डॉ इंदिरा हृदयेश धीर-गंभीर अंदाज और राजनीतिक परिपक्वता की वजह से विपक्षी नेताओं की नजर में भी काफी सम्मानित थीं।