रांची: राजधानी रांची पुंदाग ओपी क्षेत्र के भगवती नगर के लोग चोरों के आतंक से परेशान हैं।
लगातार हो रही चोरियों से लोग पोस्टर का सहारा ले रहे हैं।
चोर के आतंक से परेशान लोग पुलिस पर भरोसा छोड़ चोर से ही बख्श देने की गुहार लगा रहे हैं।
भगवती नगर में लोगों ने अपने-अपने घर के गेट पर पोस्टर लगाकर चोरों से चोरी नहीं करने की अपील कर रहे हैं।
घर के गेट पर पोस्टर चिपका कर लोग लिख रहे है कि इस घर में चोरी हो चुकी है, अब दोबारा प्रयास करना बेकार है। घर में अब ले जाने लायक कुछ नहीं बचा है।
राजधानी के इस क्षेत्र में चोरी की लगातार बढ़ रही है। घटना के बाद लोगों ने अब अपने स्तर से गेट में पोस्टर चिपका कर आगाह करना शुरू कर दिया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। इसके बावजूद न तो पुलिस इलाके में गश्त लगाती है और न ही चोरों को सलाखों के पीछे ही भेजती है।
सिर्फ प्राथमिकी दर्ज कर खानापूर्ति की जा रही है। जिसका फायदा चोर उठा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार की रात चोरों ने भगवती नगर के आधा दर्जन घरों को अपना निशाना बनाया और ताला तोड़कर करीब नगदी समेत आठ लाख रुपए के जेवरात की चोरी कर ली थी।
इसके बाद लोगों ने यह कदम उठाया है।
साथ ही पुंदाग के भगवती नगर के रेखा देवी और ग्रामीण बैंक में कार्यरत संजीव खन्ना के मकान में दोबारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।
चोरों ने उनके मकान को एक माह पहले भी निशाना बनाया था।
इसके बाद बीते शनिवार की रात भी चोरों ने घर का ताला तोड़कर नगदी समेत करीब डेढ़ लाख रुपए के जेवरात की चोरी कर ली।
पुंदाग भगवती नगर के रहने वाले मनोज कुमार ने बताया कि वह किराए के मकान में रहते हैं।
शनिवार को वह अपने परिवार के साथ ससुराल गए थे रात में वह ससुराल में ही रूक गए।
पड़ोसियों ने रविवार की सुबह उन्हें यह बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है।
आनन-फानन में जब वे घर पहुंचे और भीतर जाकर देखा तो अलमीरा खुला हुआ है और उसमें रखा दो लाख नगदी और एक लाख के जेवरात गायब हैं इसके बाद उन्होंने पुंदाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
ओपी प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर चोरों के संभावित ठिकानों में छापेमारी कर रही है।