दोहा: भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमैक ने अफगानिस्तान के खिलाफ मंगलवार को होने वाले फीफा विश्व कप क़तर 2022 और एशियन कप चाइना 2023 के संयुक्त राउंड 2 क्वालीफायर्स से एक दिन पहले आज कहा कि भारतीय टीम इस मैच में ड्रा के लिए नहीं बल्कि जीत के लिए खेलेगी।
स्टिमैक ने इन आशंकाओं को सिरे से ख़ारिज कर दिया कि भारत इस मुकाबले में ड्रा के लिए खेलेगा।
स्टिमैक ने मैच की पूर्वसंध्या पर कहा,””मैं यह कहना चाहता हूं कि मैं ऐसे किसी कोच या टीम को नहीं जानता जो ड्रा के लिए खेलने जा रहे हों।
””भारत के सात मैचों से छह अंक हैं जबकि अफगानिस्तान के सात मैचों से पांच अंक हैं भारतीय कोच ने कहा,””यह स्थिति तब हो सकती है जब बेहतर टीमों का सामना कर रहे हों।
तब आप सुरक्षा पर उतर सकते हैं और क़तर जैसी टीम के खिलाफ एक दो या तीन जवाबी मौकों का इन्तजार कर सकते हैं लेकिन इस मुकाबले में हम ड्रा के लिए नहीं बल्कि जीतने के लिए खेलने जा रहे हैं।
”” उन्होंने कहा ,”” हम इसी लक्ष्य के साथ उतरेंगे और हम मैच की शुरुआत के साथ ही यह काम करेंगे।
मैं यह जानता हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी पूरी तरह तैयार और फिट हैं और उन्हें अपने खेल में अपना मजा लेने की जरूरत है।