बोकारो: हटिया से आनन्द विहार के बीच 16 जून से स्पेशल ट्रेन चलेगी। बोकारो और गोमो होकर चलने वाली ट्रेन हटिया से 16 जून से 27 जून तक तथा वापसी में आनन्द विहार से 17 जून से 28 जून तक चलेगी।
हटिया से बुधवार, शुक्रवार और रविवार एवं आनंदविहार से सोमवार, गुरुवार व शनिवार चलेगी।
15 से हटिया-आनन्द विहार
हटिया से बरकाकाना होकर आनन्द विहार जानेवाली स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 15 जून से चलेगी।
हटिया से 15 से 29 जून तक हर सोमवार, मंगलवार व गुरुवार तथा आनंदविहार से 16 से 30 जून तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को चलाई जाएगी।