रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने का निर्देश दिया है।
इस संबंध में मंगलवार को मुख्यमंत्री के ऑफिशियल टि्वटर पर इसकी जानकारी दी गयी है।
ट्वीट में कहा गया है कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
उल्लेखनीय है कि झारखंड में ब्लैक फंगस से 25 मरीजों की मौत हो गई है। वर्तमान में ब्लैक फंगस के 131 मरीज हैं।