रांची: राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मंगलवार को जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या डॉ. शुक्ला मोहंती ने राज भवन में मुलाकात की।
इस अवसर पर राज्यपाल से उनके द्वारा महाविद्यालय में गुरु तेग बहादुर के 400वें =प्रकाश पर्व पर आयोजित राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का ऑनलाइन पुरस्कार सह सम्मान समारोह में भाग लेने का आग्रह किया गया।
राज्यपाल द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मिलित होने के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही प्रतियोगिता में विजेताओं को राज्यपाल की ओर से सम्मानित किया जायेगा।