रांची: रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के पंचवटी चौक स्थित सब्जी मंडी के समीप सड़क से पुलिस ने बुधवार को संदिग्ध हालात में एक अज्ञात युवक का शव मिला।
युवक के शरीर पर जख्म के निशान मिले हैं। इससे उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
चुटिया थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने बताया कि युवक की हत्या क्यों की गयी है और किसने की है, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है।
आसपास के लोगों से पहचान कराने पर युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
शिनाख्त होने और जांच के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है।