जकार्ता: इंडोनेशिया में कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में बुधवार को 5,533 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं, जिससे मामलों के संख्या बढ़कर 549,508 हो गई है। इस दौरान कोरोनावायरस से 118 संक्रमितों की मौत हो गई, जिससे देश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 17,199 पहुंच गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्वास्थ्य मंत्रालय का हवाला देते हुए कहा कि इस दौरान 4,001 कोरोना के मरीज रिकवर हुए हैं, जिससे यहां अबतक वायरस से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 458,880 हो गई है।
देश के 34 प्रांत में कोरोनावायरस का प्रसार हो गया है।
पिछले 24 घंटों में, जकार्ता में 1,166, सेंट्रल जावा में 944, वेस्ट जावा 764, ईस्ट जावा 460 और ईस्ट कालीमंतन 304 नए मामले दर्ज किए गए हैं।