दुमका: नकली पेट्रोल और डीजल बनाने वाले गिरोह का हंसडीहा पुलिस ने पर्दाफाश किया है।
पुलिस ने मैजिक वाहन पर लदे 200 लीटर क्षमता वाले ड्रम और 50 लीटर क्षमता वाले डिब्बा में ज्वलनशील पदार्थ समेत मैजिक वाहन के चालक और मालिक को पुलिस गिरफ्तार कर जेल गुरुवार को जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक मैजिक वाहन मालिक बिहार के बांका जिला के बौंसी थाना क्षेत्र के अचारज गांव निवासी सुबोध साह और चालक बौंसी थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव निवासी चालक दिवाकर कुमार है।
थाना प्रभारी आकृष्ट अमन ने बताया कि जांच के क्रम में पुलिस को यह सफलता मिली है।
पुलिस सरैयाहाट थाना क्षेत्र के दिनेश साह के घर छापेमारी कर उसके घर से 200 लीटर वाला दो प्लास्टिक के ज्वलनशील पदार्थ, 50 लीटर क्षमता वाला छह प्लास्टिक का डिब्बा, कई लीटर का अलग-अलग माप करने का डिब्बा, दो डिब्बा रसायनिक पदार्थ पुलिस बरामद की है।
थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध रूप से रसायनिक पदार्थ मिलाकर नकली डीजल और पेट्रोल बनाया जाता था।
पुलिस ने अवैध रूप से ज्वलनशील पदार्थ खरीदने और बेचने नकली पदार्थ बनाने और राजस्व चोरी के मामले में विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपित चालक व वाहन मालिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
वहीं, कारोबारी दिनेश साह के गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जायेगी।