मुंबई: महाराष्ट्र में आगामी दो या चार सप्ताह में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका है।
महाराष्ट्र में कोरोना के लिए नियुक्त टास्क फोर्स के सदस्य डॉ. शशांक जोशी ने कहा कि इस लहर की वजह से 18 साल तक बच्चे बड़ी संख्या में संक्रमित हो सकते हैं।
डॅा. जोशी ने महाराष्ट्र के नागरिकों को सावधान रहने की अपील की है।
डॉ. शशांक जोशी ने शुक्रवार को बताया कि राज्य के अधिकांश जिलों में कोरोना नियमावली में सुधार करते हुए लॉकडाउन में ढील दी गई है।
इसके बाद सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ उमड़ऩे लगी है और लोग सामाजिक दूरी व मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं।
इसका परिणाम कोरोना की तीसरी लहर में घातक हो सकता है।
शशांक जोशी ने बताया कि कोरोना की पहली लहर में राज्य में तकरीबन 19 लाख, दूसरी लहर में तकरीबन 40 लाख लोग कोरोना संक्रमित हुए थे लेकिन कोरोना की अगर तीसरी लहर आई तो संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है।
उन्होंने बताया कि यूके में कोरोना की दूसरी लहर के चार सप्ताह बाद ही तीसरी लहर आई, इसलिए टास्क फोर्स ने राज्य सरकार को इस बाबत आगाह कर दिया है।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने टास्क फोर्स के सुझाव के बाद स्वास्थ्य मशीनरी को चाक चौबंद रहने का आदेश जारी किया है।
डॉ. शशांक जोशी ने सूबे में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से घर से बाहर न निकलने की भी अपील की है।