रांची: देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का आंकड़ा तेजी से कम हो रहा है। इसी बीच भारतीय रेलवे (Indian Railways) लगातार कई ट्रेनों को शुरू कर रहा है।
इसी को देखते हुए रांची रेलवे ने ट्रेन संख्या 05028 / 05027 गोरखपुर-हटिया-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार किया है।
यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 05028 /05027 गोरखपुर-हटिया-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का दिनांक 01/07/2021 से अगले आदेश तक परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। इन ट्रेनों की समय सारणी, ठहराव एवं कोच संयोजन पूर्व की तरह रहेंगे।
स्पेशल ट्रेनों के रद्द अवधि में विस्तार
कई स्पेशल ट्रेनों के रद्द अवधि में विस्तार किया गया है। यात्रियों को रेलवे ने सूचित किया है कि रांची रेल मंडल से होकर चलने वाली इन स्पेशल ट्रेनों के रद्द अवधि में विस्तार किया गया है।
ट्रेन संख्या 02823 भुवनेश्वर – नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन दिनांक 21/06/2021, दिनांक 25/06/2021 एवं दिनांक 28/06/2021 को भुवनेश्वर से रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 02824 नई दिल्ली – भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन दिनांक 22/06/2021, दिनांक 26/06/2021 एवं दिनांक 29/06/2021 को नई दिल्ली से रद्द रहेगी।