कोडरमा: कृषि कानून के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में बुधवार को अखिल भारतीय किसान सभा कोडरमा इकाई के द्वारा जवाहर टॉकीज कला मंदिर से जुलूस निकाला गया, जो पूर्णिमा टॉकीज झुमरी तिलैया के पास नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया। नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता पूर्व अंचल मंत्री रमेश यादव ने की।
इस दौरान जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि दिल्ली में कृषि कानून वापस लेने के लिए किसान आंदोलन कर रहे हैं।
आंदोलनकारियों पर आंसू गैस, वाटर कैनन, रबर की गोली बरसाई जा रही है। भाकपा जिला मंत्री प्रकाश रजक ने कहा कि देश के किसानों के हित में स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट को लागू करने की आवश्यकता थी।
सरकार को इस रिपोर्ट पर प्रयास करना चाहिए था। कृषि सुधार बिल लाने की कोई आवश्यकता नहीं थी।
अंचल मंत्री अर्जुन यादव ने कहा कि दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन पूरा देश के किसानों को रोशनी दे रहा है और किसानों को अपने हक के लिए यह आंदोलन प्रेरित कर रहा है।