नई दिल्ली: पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो के यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनिशप के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने सामने से कोका-कोला की बोतल हटाने और उसके बाद कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट पर अब एक भारतीय कंपनी ने मजाकिया विज्ञापन बनाया है।
इसे सोशल मीडिया पर भी सराहा जा रहा है।
फेविकोल ने इसमें एक बदलावा के तहत रोनाल्डो की प्रेस वार्ता के बैकग्राउंड वाली एक तस्वीर में कोक की जगह फेविकल की दो बोतलें रख दी हैं और इसके नीचे लिखा है ‘ना बोतल हटेगी, ना कीमत गिरेगी।’
ट्वीट के साथ फेविकोल ने लिखा है, ‘हाय नी मेरा कोका,कोका,कोका,कोका,कोका..’
रोनाल्डो फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहते हैं और उन्होंने पहले भी कार्बोनेटेड पेय पदार्थों के प्रति अपनी अपनी नाराजगी दिखायी है।
कोकाकोला की बोतलें हटा का रोनाल्डो का वीडियो जमकर वायरल हुआ है क्योंकि 36 साल के यूवेंटस के इस स्ट्राइकर ने कोका-कोला के बजाय पानी की बोतल को उठाया।
वहीं यूरोपीय चैंपियनशिप में बोतल हटाने के चलन पर प्रतिक्रिया देते हुए यूएफा ने सभी 24 टीमों के खिलाड़ियों से कहा कि वे प्रेस कांफ्रेंस मंचों पर रणनीति के तहत रखी गयी प्रायोजक कंपनियों की ड्रिक्स बोतलों को हटाना बंद कर दें।