रामगढ़: झारखंड सरकार ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए कई जिलों को कोविड-19 सर्किट में शामिल किया है। इस सर्किट में रामगढ़ जिला भी शामिल है।
इस वजह से यहां के अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा भी उपलब्ध रखी गई है।
डीसी संदीप सिंह ने शनिवार को बताया कि सीएसआर मद से टाटा स्टील कंपनी ने भी 255 मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया है।
इनका उपयोग विभिन्न अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए किया जाएगा। डीसी ने बताया कि वर्तमान समय में रामगढ़ जिले में कोरोना संक्रमण दर काफी कम हो गया है।
उन्होंने बताया कि जिले में औसतन चार से पांच लोग ही संक्रमित हो रहे हैं लेकिन थर्ड- वेव की तैयारी अभी से कर ली गई है।
इस तैयारी को मजबूती प्रदान करने के लिए ही विभिन्न कंपनियों से समन्वय स्थापित किया जा रहा है। सरकार के स्तर से भी काफी सुविधाएं लोगों के लिए उपलब्ध कराई गई हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी थर्मल स्कैनिंग, ऑक्सीमीटर और दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। किसी भी व्यक्ति को समय रहते इलाज की व्यवस्था हो इस पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है।