रामगढ़: रामगढ़ सदर अस्पताल में सुविधाओं के विस्तार के लिए डीएमएफटी फंड से कई कार्य होंगे। शनिवार को विधायक ममता देवी ने उन सभी कार्यों का शिलान्यास किया।
सदर अस्पताल परिसर में डायलिसिस सेंटर, ब्लड बैंक के प्रथम तल्ला का विस्तार कार्य, अस्पताल में सिंगल एवं डबल बेंच, स्टील सेड, अस्पताल परिसर में पेवर ब्लॉक, बाउंड्री वाल जैसे निर्माण कार्य होंगे।
मौके पर ममता देवी ने कहा कि यहां की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो इसका भरपूर प्रयास किया जा रहा है। जिसका सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहा है।
पिछले दिनों सदर अस्पताल को दो-दो पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।
उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले दिनों में सदर अस्पताल बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने में पूरी तरह सक्षम होगा।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि मुकेश यादव, पंकज प्रसाद तिवारी, संजय साहू, दिनेश मुंडा, राम विनय महतो, महेश यादव, तरुण यादव, आजाद सिंह, सुभाष कुशवाहा, गौरी शंकर महतो सहित कई लोग मौजूद थे।