रांची: नामकुम थाना पुलिस ने महावीर नायक हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम कालीचरण नायक बताया गया है। उसके पास से हत्या में प्रयुक्त लोहे का टांगी बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शनिवार को बताया कि बीते पांच नवंबर 2020 की रात नामकुम थाना क्षेत्र के जोरदार जंगल के समीप से महावीर नायक की हत्या टांगी से मारकर कर दी गई थी।
मृतक महावीर नायक की पत्नी रेखा देवी के लिखित आवेदन के आधार पर नामकुम थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
अनुसंधान के क्रम में इस हत्याकांड में शामिल प्राथमिकी अभियुक्त कालीचरण नायक को गिरफ्तार किया गया। हत्या में कालीचरण नायक ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की।
कालीचरण नायक ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी को उसका भाई महावीर नायक छेड़खानी करता था इसलिए उसने अपने भाई की हत्या कर दी थी।
ग्रामीण एसपी ने बताया कि मामले को लेकर नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार लाल मोहर पांडे ने बेहतर अनुसंधान का आरोपी को गिरफ्तार किया।