गिरिडीह: नगर थाना क्षेत्र के कुरेशी मुहल्ले में 26 वर्षीय युवक नासिर कुरैशी ने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। जानकारी मिलने के बाद गिरिडीह नगर थाना की पुलिस भी घटनास्थल पहुंची।
बताया गया है कि युवक ने खुदकुशी कब की, इसकी भनक परिजनों को नहीं मिली। हालांकि, परिवार के सभी सदस्य घर में ही मौजूद थे।
शनिवार की सुबह जब उसके पिता जागे तो देखा कि नासिर के कमरे का दरवाजा बंद था। उन्होंने कमरे का दरवाजा भी खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला।
इस बीच परिवार के अन्य सदस्य भी उठ गए और उन लोगों ने भी दरवाजा खोलने का प्रयास किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
इसके बाद परिजनों ने मुहल्ले के कुछ लोगों के सहयोग से दरवाजे को तोड़ा तो देखा कि नासिर का शव फंदे से झूल रहा है। इसके बाद मामले की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी गई।
फिलहाल युवक के खुदकुशी का कारण नशे की लत बताया जा रहा है। इसके चलते उसके पिता ने उसे परिवार से अलग कर दिया था। वह अकेले कमरे में रहता था।
नासिर की मारपीट से तंग आकर कुछ दिनों पहले उसकी पत्नी भी घर छोड़कर मायके चली गयी थी।