सिमडेगा: ठेठईटांगर पुलिस ने अवैध रूप से ले जा रहे 22 मवेशियों को आंबापानी पथ से जब्त किया है। पुलिस ने मवेशी तस्करी के एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ठेठईटांगर पुलिस को शनिवार सुबह लगभग पांच बजे गुप्त सूचना मिली कि अवैध रूप से मवेशियों को ले जा रहे हैं.
थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश के निर्देश पर सअनि सुरेंद्र राम एवं पुलिस बल के द्वारा छापामारी कर आंबापानी गिरजा टोली के समीप से 22 मवेशियों को जब्त किया. जिसमें आठ गाय और 14 बैल है.
एक आरोपित आंबापानी निवासी शंकर मीरी को झारखंड गौ वंशीय पशु हत्या प्रतिशेध एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार जेल भेज दिया गया.
जबकि तीन तस्कर भागने में सफल रहे. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.