चतरा: वशिष्ठनगर थाना क्षेत्र के डैमडैम गांव के समीप से पुलिस ने गश्ती के दौरान चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। हालांकि एक तस्कर भागने में सफल रहा।
जानकारी के अनुसार डैमडैम गांव के समीप शुक्रवार की देर शाम गश्ती पुलिस की गाड़ी आते देख तीन मोटरसाइकिल पर सवार पांच व्यक्ति दंतार की ओर भागने लगे।
यह देख पुलिस ने मोटरसाइकिल का पीछा कर चार अभियुक्त पकड़ लिया।
पूछताछ करने के बाद पुलिस ने तलाशी ली, जिसमें एक क्विंटल छह किलो डोडा बरामद हुआ, जबकि एक तस्कर अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा।
मौके से फरार अभियुक्त का नाम गिरफ्तार हुए तस्कर ने पुलिस को बता दिया है।
गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि वह लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर पांच व्यक्ति बीच में डोडा रखकर दंतार किसी व्यापारी के पास पहुंचाने जा रहे थे। इसी बीच पुलिस की गाड़ी को आते देखकर सभी भागने लगे।
गिरफ्तार चार अभियुक्त में दो कठौन गांव निवासी प्रेम कुमार व अजय गंझु है, जबकि पोस्तीया गांव निवासी अशोक गंझु और कपूर गंझु शामिल हैं।
मौके से फरार अभियुक्त कठौन गांव निवासी उमेश गंझु है, जो अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने गिरफ्तार सभी तस्करों को जेल भेज दिया।