नयी दिल्ली: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को कहा कि राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के पास कोरोना वायरस के तीन करोड़ छह लाख 34 हजार 638 टीके अभी भी उपलब्ध हैं।
मंत्रालय ने बताया कि अगले तीन दिनों में कम से कम 24,53,080 और टीके राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को उपलब्ध करा दिये जायेंगे।
मंत्रालय ने बताया कि अभी तक केन्द्र ने 29.10 करोड़ से अधिक कोरोना वायरस के टीके राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को उपलब्ध कराये जा चुके हैं जिनमें से आज सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक अपव्यय सहित 26,04,19,412 टीके इस्तेमाल किये जा चुके हैं।
मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 38,10,554 टीके लगाए गए हैं और इसके साथ ही देश में अभी तक कोरोना वायरस के कुल 27,66,93,572 टीके लगाये जा चुके हैं।