सिमडेगा: कोलेबिरा डायन बिसाही के नाम पर प्रताड़ित करने के मामले में दो आरोपित महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी रामेश्वर भगत ने बताया कि कल्हा टोली निवासी रश्मि खारियाईन और सुषमा कुल्लू पर डायन बिसाही के नाम पर एक महिला को प्रताड़ित करने का आरोप लगा था।
उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला अनीता डुंगडुंग के लिखित आवेदन पर कोलेबिरा थाना में कांड संख्या 9/ 21 के तहत रश्मि और सुषमा पर डायन बिसाही अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।
मामले में अनुसंधान के क्रम में आरोप को सही पाते हुए दोनों महिलाओं को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया है।