जालंधर: देश में कोरोना संक्रमण के मामले पहले के मुकाबले कम हो गए हैं, लेकिन संक्रमण से उबर चुके मरीजों को ब्लैक और ग्रीन फंगस के केस सामने आ रहे हैं।
अब पंजाब में भी ग्रीन फंगस का पहला मामला सामने आया है। इसकी पुष्टि जालंधर के सिविल हॉस्पिटल में महामारी विशेषज्ञ ने की है।
ग्रीन फंगस का मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हुआ है। वह डॉक्टरों की निगरानी में है। इससे पहले भी इसका एक केस सामने आया था, लेकिन उसकी पुष्टि नहीं हुई थी।
बता दें कि शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पंजाब में कोविड-19 के 600 नए मामलों के साथ ही 31 और लोगों की मौत हो गई है।वहीं चंडीगढ़ में 23 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
पंजाब में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8077 हो गई है, जो एक दिन पहले 8829 थी।
अमृतसर, बरनाला, बठिंडा, फरीदकोट, फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर और लुधियाना से मौत के मामले आए।
बठिंडा से संक्रमण के 95, जालंधर से 55 और फाजिल्का से 48 नए मामले सामने आए। राज्य में संक्रमण दर 1.14 प्रतिशत है।