डिफू: असम के पहाड़ी जिला कार्बी आंग्लांग में रविवार की सुबह पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दो उग्रवादी ढेर हो गये।
कार्बी आंग्लांग जिला के सिंहासन पहाड़ी के घने जंगल में पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाया था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन यूनाइटेड पीपुल्स रिवॉल्यूशनरी फ्रंट (यूपीआरएफ) के दो सक्रिय सशस्त्र कैडरों को मुठभेड़ में मार गिराया गया।
मारे गए दोनों यूपीआरएफ उग्रवादी कैडर मणिपुर के चूराचांदपुर जिला में मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय रूप से जुड़े हुए थे।
वे मणिपुर से ड्रग्स लाकर अपने दलालों को असम में सौंपते थे। उन्होंने कहा कि दोनों उग्रवादियों के पास से एके सीरीज की दो राइफलें बरामद की गईं हैं।
उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले कार्बी आंग्लांग पुलिस ने दो अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने उनके पास से लगभग सात करोड़ रुपये की शुद्ध हेरोइन जब्त की गई थी।
दोनों ड्रग्स तस्करों से पूछताछ में इलाके में नशे की तस्करी के पीछे उग्रवादियों का हाथ होने की जानकारी मिली थी।
उग्रवादी वीरप्पन अर्जुन ने नए सदस्यों की अपने संगठन में भर्ती करके फिर से उग्रवादी गतिविधियों को अंजाम देना शुरू किया है।
रविवार को पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में आखिरकार दो उग्रवादी मारे गए जबकि शेष उग्रवादी जंगल में भागने में सफल हो गये।
मारे गए उग्रवादी सदस्यों की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हो पायी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।