मैड्रिड: दुबई की शहजादी का फोटो सोशल मीडिया पर सोमवार को सामने आया, जिसे देखकर लगता है कि वह स्पेन में हैं और ‘यूरोप में छुट्टियां मना रही हैं।
उन्हें 2018 में दुबई से भागने के दौरान पकड़ लिया गया था और संयुक्त राष्ट्र की समिति ने उन्हें लेकर चिंता जाहिर की थी।
एक महिला ने सोशल मीडिया पर फोटो डाली है, जिसमें दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतोम की बेटी शेख लतीफा एडॉल्फो सुआरेज मैड्रिड-बरजास हवाई अड्डे पर हैं।
सोशल मीडिया पर तस्वीर डालने वाली महिला की पहचान ब्रिटिश मीडिया ने रॉयल नौसेना की पूर्व सदस्य सायनेड टेलर के तौर पर की गई है।
टेलर ने तस्वीर के साथ लिखा है,लतीफा के साथ यूरोप में छुट्टी मनाना जबर्दस्त है।
शेख लतीफा के बारे में पूछने पर टेलर ने अन्य टिप्पणी में लिखा कि वह अच्छी हैं।
टेलर ने मई में लतीफा की दुबई के दो मॉल में ली गई तस्वीरों को भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।
संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने दुबई के शासक अल मकतोम से उनकी बेटी से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने को कहा था।
लतीफा (35) 2018 में देश से भाग गई थी लेकिन भारत के अपतटीय क्षेत्र से उन्हें हिरासत में ले लिया गया था।