बोकारो: बोकारो रेलवे स्टेशन पर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से उतरने के दौरान एक 11 वर्षीय लड़की गिरकर घायल हो गई।
रेलवे अस्पताल में इलाज करने के बाद उसे सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया गया है।
सदर अस्पताल के चिकित्सक के मुताबिक लड़की के सिर में अंदरूनी चोट लगी है, जिस कारण वह बेहोश है।
बताया गया है कि 11 वर्षीय टुंपा चौरसिया मां और बहन के साथ जमशेदपुर से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में सवार होकर बोकारो पहुंची थी। उसको धनबाद जाना था।
ट्रेन रुकने से पहले उतरने की कोशिश के दौरान वह गिर गई और घायल हो गई।
बोकारो रेलवे अस्पताल में उसका प्राथमिक उपचार किया गया। स्थिति को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया गया है।