लोहरदगा: जिले के भंडरा प्रखंड के गडरपो पंचायत अंतर्गत पोडहा गांव निवासी बंदे उरांव (60) एवं आशीष कुजुर (8) की मौत वज्रपात से हो गई।
मंगलवार को दोनों व्यक्ति गांव में एक घर के पास थे।
इसी बीच वज्रपात हुई, जिसकी चपेट में दोनों आ गए। दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।