खूंटी: कोविड टीकाकरण को लेकर गांव वालों के बीच फैली भ्रांतियां और और भय अब दूर होने लगा है। गांव के लोग अब टीका लेने के लिए खुद तो आगे आ ही रहे हैं।
इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित कर रहे हैं। यही कारण है कि खूंटी जिला भी धीरे-धीरे सौ फीसदी टीकाकरण वाला जिला बनने की राह में है।
जिले के तोरपा प्रखंड का चुरदाग और अड़की प्रखंड के रंगामाटी पहले ही सौ फीसदी टीकाकरण वाला गांव बन गये हैं।
अब खूंटी सदर प्रखंड का सोसोटोली सौ प्रतिशत टीकाकरण वाला गांव बन गया है, जहां के 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों ने कोरोना का टीका ले लिया है।
तोरपा प्रखंड का धोबी सोसो और गुफू गांव में भी 90 प्रतिशत से अधिक लोगों ने वैक्सीन ले ली है।
इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि समाज के ही कुछ लोग पहले ग्रामीणों को टीकाकरण को लेकर दिग्भ्रमित कर रहे थे, पर प्रशासन, जन प्रतिनिधियों और समाज के प्रबुद्ध लोगों के प्रयास से गांव के लोग अब बेहिचक वैक्सीन ले रहे हैं।
सोसोटाली में सभी 255 लोगों का हुआ टीकाकरण
जिले के सदर प्रखंड के सोसोटोली गांव के सभी योग्य 255 लाभुकों का टीकाकरण पूर्ण करा दिया गया है।
इस गांव में कुल 155 लाभुक 18 से 44 वर्ष के उम्र वाले हैं, वही 109 लाभुक 45 वर्ष से ऊपर के हैं।
45 वर्ष से ऊपर के नौ अस्वस्थ ग्रामीणों को छोड़कर सभी 100 लोगों ने टीकाकरण का दोनों डोज ले लिया है।
शत-प्रतिशत टीकाकरण की उपलब्धि हासिल करने वाला सोसोटोली सदर प्रखंड का पहला गांव है।
सखी मंडल की महिलाओं ने घर-घर जाकर योग्य लाभुकों को ग्राम संगठन टीकाकरण केंद्रों तक भेजने का कार्य किया।