दुमका: जामा थाना क्षेत्र के मयूराक्षी नदी के भुरभुरी पुल के नीचे सिर कटा शव तैरते मिलने से मंगलवार को सनसनी फैल गई। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
सूचना पर मिलने पर एसडीपीओ, सदर नुर मुस्तफा, सदर इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह और जामा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह सहित दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका भेज दिया गया है। पुलिस मामले में पड़ताल में जुट गई हुई है।
मामले को लेकर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के दाया हाथ में ओम अंकित है। शव अर्धनग्न अवस्था में बरामद हुआ है।