हजारीबाग: बरही में टावर लगाने के नाम पर एक कथित कम्पनी के जेनरल मैनेजर द्वारा1,50,550 रुपये ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है।
इसे लेकर बरही-धनबाद रोड निवासी प्रभु नाथ गुप्ता ने बरही थाना में मामला दर्ज कराया है।
थाना में आवेदन देते हुए बताया कि तेजस नेटवर्क कंपनी के कथित जनरल मैनेजर पंकज श्रीवास्तव ने 15 फीट चौड़ी और 25 फीट लंबी उनकी जमीन पर टावर लगाने एवं 15 साल के लिए लाइसेंस बनाने के नाम पर सबसे पहले 15,550 रुपया, उसके बाद नॉमनी बनाने के नाम पर 1,25,000 एवं उसके बाद पीएनसी सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर 10,000 यानी कुल एक लाख पचास हजार पांच सौ पचास रुपये लिया।
एग्रीमेंट की तिथि पांच मार्च 2021 का था, लेकिन अभी तक टावर नहीं लगा। इस बाबत प्रभू नाथ गुप्ता के आवेदन के आधार पर बरही थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।