रांची: रांची थाना में पदस्थापित चार दारोगा और एक जमादार स्तर के पदाधिकारियों का तबादला किया गया है।
एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने इस संबंध में बुुधवार को अधिसूचना जारी कर दी है।
इस दौरान डोरंडा थाना में पदस्थापित विष्णुकांत को दशमफॉल थाना का नया प्रभारी बनाया गया है।
जबकि खादगढ़ा टीओपी प्रभारी भीम सिंह को हटाते हुए विकास आर्यन को नया प्रभार सौंपा गया है।
एसएसपी ने तबादला हुए पदाधिकारियों को अविलंब योगदान देने का आदेश दिया है।
इसके अलावा चान्हो थाना प्रभारी दिलेश्वर कुमार को हटाते कोतवाली थाना में पदस्थापित बादल दास को चान्हो थाना प्रभारी बनाया गया है।
इसके अलावा भीम सिंह को कोतवाली थाना में पदस्थापित किया गया है।